धूप में वो सैर को निकले
वातानुकूलित जिनके संडास हैं
डाइलिस हर रोज़ होता है
कहते हैं उनका रक्त साफ़ है .
वेंटिलेटर पर देश है सारा
कहते हैं अभी जीने की आस है .
जहर आयातित है जन्म से
अमृत बांटने की करते बात हैं
नव् वर्ष की शुभकामना क्या दूं
जिनके दिन भी अमावस की रात हैं
आज हलचल गाँव गाँव है -
लगता है चुनाव आसपास हैं .
वातानुकूलित जिनके संडास हैं
डाइलिस हर रोज़ होता है
कहते हैं उनका रक्त साफ़ है .
वेंटिलेटर पर देश है सारा
कहते हैं अभी जीने की आस है .
जहर आयातित है जन्म से
अमृत बांटने की करते बात हैं
नव् वर्ष की शुभकामना क्या दूं
जिनके दिन भी अमावस की रात हैं
आज हलचल गाँव गाँव है -
लगता है चुनाव आसपास हैं .
No comments:
Post a Comment