Popular Posts
चोट लगती है फूल से भी यार
चोट लगती है फूल से भी यार फूल पत्थर की तरह फैंको मत सुर नहीं साज नहीं आवाज़ नहीं अब यूँ गधों की तरह रेंकों मत . जिनावर ...
मंथर गति से - बहती हवा
मंथर गति से - बहती हवा कह रही है - अभी ठहर कुछ देर यहीं रुक जा . ये काले - कजरारे उमड़ते -हुए मेघ . कहाँ जायेगा - चल यहीं बरस जा . ...
तेरे इनकार में दम है .
किसीकी जात में दम है - किसीकी पांत में दम है. किसीकी दौलते चलती किसीके हाथ में दम है . ना तेरे प्यार में दम है ना मेरे प्यार में...
Thursday, April 25, 2013
मगरूर जिन्दगी
चंडालनी सी या
लगी थी हूर जिन्दगी .
झक धुप में मिली
हमें बेनूर जिन्दगी .
थी पस्त कभी मस्त
नशे में मिली वो चूर
किस्मत से यार
हो गयी मशहूर जिन्दगी .
सड़कों पे बिखरी आग
से घर जल गया मेरा
संसद में बहस थी
बड़ी है क्रूर जिन्दगी .
मुर्गे ने बहस की
तो मुर्गी भी चुप कहाँ -
चखचख में देखो कटी
मगरूर जिन्दगी .
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment