Popular Posts

Saturday, March 29, 2014

कठिन इम्तिहान है जीवन

कठिन इम्तिहान है जीवन
बड़ी मुश्किल पढ़ाई है .
स्लेबस रट लिए फिर भी
ना मेहनत काम आई है .

ना पेपर लीक होते हैं
ना यारो सेल होते हैं .
कभी ना पास होते हैं
ना यारो फेल होते हैं .

बदल सब्जेक्ट भी देखा
और पाले भी बदल डाले
नक़ल भी हो नहीं सकती
घाघ एग्जामिनर साले .

सफलता ना मिली यारो
सदा कम्पार्टमेंट पाया .
ना मैडल हाथ ही आया .
हुआ ना चाहा मन भाया .

तजुर्बे चल नहीं पाते
सभी बे मेल होते हैं -
ज़माना ऐसा आया है
ना पर्चे सेल होते हैं .

भले नाकाम हो जाएँ -
वो मंजर देख लेते हैं .
चलो एक बार फिर से
कोशिशें कर देख लेते हैं .








Friday, March 28, 2014

विदाई की वेला में

विदाई की वेला में - 
भीड़ में ढूँढती सी 
उसकी निगाहें -
मुझे खोज रही हैं .

और मैं छिप रहा हूँ 
या अपने आंसुओं को 
पलकों में छिपा रहा हूँ - 
बहादुर बच्चे रोते नहीं 
सबको दिखा जता रहा हूँ .

पर अंतर का बाँध -
टूटने को है - 

कल की चिंता -
दिल को खाए जा रही है .

मेरी लुका छिपी का
वो कोना - आज
मुझे छोड़कर जाने
किसके साथ - और
क्यों जा रही है .

कोई बताता नहीं -
वापिस आयेगी या -
फिर क्या सदा के लिए
मुझे छोड़कर जा रही हैं .

एक पागल सी लड़की -

एक पागल सी लड़की - 
हरपल - मेरे आगे पीछे 
मेरी तवज्जो पाने .
मेरी गतिविधियों पर 
नजर रखने - घर जाकर 
चुगली लगाने .


मेरे चारों तरफ 

लट्टू सी घूमती थी .
वो बड़ी बेरहम निर्दयी सी -
बचपन में मुझे 'यम'
से कम नहीं लगती थी .
पता ही नहीं चला -
खेल खेल में - वो
जाने कब बड़ी हो गयी .

आज भी - उससे 

मेरा सबसे अद्भूत नाता है 

सारे सौभाग्य - इश्वर ने 

उसे बक्शे हैं - फिर भी 

मेरे बिना उसके - दिल का 

एक कोना जाने- क्यों 

और कैसे - सूना रह जाता है .

Monday, March 17, 2014

प्यार मैंने भी किया है .

विरह की संवेदना मैं 
भित्तियों के चित्र सी तुम . 
प्यार तुमने भी किया था 
प्यार मैंने भी किया है .

मरू जलती रेत और वे 
ओस की नाजुक सी बुँदे .
आँख में पलता स्वप्न 
साकार मैंने भी किया है .

रूठ जाती हो ना जाने 
सेंकडों करती बहाने .
जाग कर यूँ रात भर  - 
मनुहार मैंने भी किया है .

आज वनिका बन के क्यों
फैलाए बैठी हो बही तुम .
प्यार के अहसास को
व्यापार तुमने ही किया है .

कौन जाने कौन हो तुम
चाहतों का सिलसिला है .
जिन्दगी जीना मेरा -
दुश्वार तुमने ही किया है .

काश मैं ये जान पाता
कोई तो मुझको बताता .
भटकनों में भटक जाता
पर ना तेरी राह आता .