Popular Posts

Saturday, January 8, 2011

प्रकृति की सबसे सुंदर रचना ?

ईश्वर की सबसे सुंदर रचना ?
कुछ ऐसी ही है -पर
जी नहीं फूल नहीं - पक्षी भी नहीं,

वो जो रंगों में रंग भर दे ,
धधकती अग्नि को शीतल कर दे
शीतलजल में अंगारे भर दे .

नहीं सूर्य -चंद्रमा भी
प्रतीक भर - इससे भी अलग
इनसे भी जुदा -

फिर क्या -जो इस मृत्युलोक
को रहने के योग्य बनाये
माया ममता ही जिसका गहना हो
जो अपनी मिसाल खुद ही हो.

घर का ख्वाब ही नहीं देखती  -
घर बनाती  भी है -
जी नहीं तितली -बिलकुल नहीं
मकड़ी -भी सिर्फ जाल बुनती है

नजरो से नजीर बदल दे -
बादशाहों -दुनिया की भ्रकुटी
मात्र से तक़दीर बदल दे .

ईश्वर की सबसे बड़ी देन
जो आदमी को देवदानव -
कुछ भी बनादे- अपने इशारे पर
पूरे ब्रह्माण्ड को नचा दे .

जरा सोचिये कौन है वो  ?
इस पृथ्वी की - तरह ही है
बिलकुल भी नहीं -उससे जुदा
सहने की पाती है अनेकों बार सजा
अंकुर को धरती की मानिद सहेजती -
विशाल दरखत बनाती -अपने प्रेम
ममता से उसे सजाती -

प्रकृति की वो अद्भूत, सुंदर रचना
केवल नारी ही है -जो इस
वीरान भूतल को रहने के-
योग्य बनाती है . 
खुद मर मर कर जीती है,
तुम्हें जीने का पाठ सिखाती है .

No comments:

Post a Comment