Popular Posts

Tuesday, July 23, 2013

ये चौथा कौन है -?

एक किसान - 
धरती की छाती चीरता 
आशाओं के बीज बोता -
फसल काटता है .

एक प्रहरी - 
बे-वजह उग आये 
खरपतवारों को - 
बीनता - छांटता है .

एक मजदूर -
सपनों के सूर्य में
पसीने की बाती बन
समृधि की फसल उगाता है .

एक नेता -
करता कुछ नहीं -
इन तीन स्तंभों पर
अपनी भव्य -
अट्टालिका बनाता है .

No comments:

Post a Comment