Popular Posts

Saturday, October 13, 2012

मन ना जाना तुम अकेले

स्मृति की परछाइयों में 
आम की अमराइयों में 
प्रेम की गहराइयों में 
गीत की तन्हाइयों में 
मन ना जाना तुम अकेले .

याद के वन - जल उठेंगे
चीड से नाजुक तने - और
आंधियां चलती यहाँ हैं -
इन अँधेरी कंदराओं में -
मन ना जाना तुम अकेले .

बच ना पायी - वो जली थी
शीतल- छिटकती चांदनी में
वो पली थी - एक नाजुक
अधखिली सी वो कलि थी .
भीड़ और कोलाहलों में -
मन ना जाना तुम अकेले .

No comments:

Post a Comment