Popular Posts

Friday, October 19, 2012

सब लोग कहते हैं तू विधाता है .

तेरी आवाज़ - आज तक 
कानों में गूंजती है - पूरी फिजा
धरती का हर कोना .
इतनी सी गुज़ारिश है 
मेरे ना सही -यार पर 
किसी और के भी मत होना .

तेरा जिक्र आते ही - दोस्त 
आँखें नाम- मन मयूर नाचता 
तन का रोम रोम गाता है 
पता नहीं कौन है तू -
सब लोग कहते हैं तू विधाता है .

किसे क्या भाता हैं -
नहीं मालूम - पर
मुझे तो रात - दिन
शाम के सिंदूरी साये में
प्रभात - की वेला में
बस तू ही तू नज़र आता है .

तुझे आज तक - ठीक से
मैं कभी जान नहीं पाया .
तू पूरी तरह से मुझे अपना -
कभी मान नहीं पाया .

पर मेरी हर घडी हर पल - जैसे
चीत्कार कर - कह रही हैं .
तुझसे अलग होने का संताप
हम ही तो सह रहीं हैं .

1 comment: