जो बीत गया सो बीत गया
होने दो अब कुछ बात नयी
तेरा मेरा - ना बोल सखे
ये तेरा तेरा - तेरहा है .
कुछ अद्भूत सी है बात नयी
सच मान यही सौगात नयी .
जो कल बीता - बिलकुल रीता
ना राधा सी - ना थी सीता .
ना रामा सा ना श्यामा सा .
बेस्वाद रहा - बिलकुल फीका .
चल बीती ताहि बिसार सखे
करने दे कुछ उपचार सखे .
हाथी पर विपत भले आये
पर चींटी को मत मार सखे .
वो रात कुलुश की बीत गयी
सचमुच ये नया सवेरा है .
चेहरे पर शिकन नहीं होगी
ये तेरा है - ये तेरह है .
No comments:
Post a Comment