मैं तो हर हाल में जीने की कसम खाता हूँ
वो नहीं जो हर - तकलीफ से घबराता हूँ .
राह के कांटे क्या बिगाड़ लेंगे मेरा - यार
वो नहीं जो सहर के अंदेशे में मरा जाता हूँ .
राह के कांटे क्या बिगाड़ लेंगे मेरा - यार
वो नहीं जो सहर के अंदेशे में मरा जाता हूँ .
दिल में गर प्यार नहीं - तो ना आये कोई
प्यार गर दिल में है तो - ना छिपाए कोई
किसी लैला की तलाश - नहीं मजनू को
बात कांटे की हो - तो चला आये कोई .
प्यार गर दिल में है तो - ना छिपाए कोई
किसी लैला की तलाश - नहीं मजनू को
बात कांटे की हो - तो चला आये कोई .
दिल में आता है - रूठूँ तो मनाये कोई
जो दूर हूँ तो - आवाज़ देके बुलाये कोई .
सोगया हूँ जो तेरे ख़्वाबों में यूँहीं मैं कहीं
झिंझोड़ कर मेरे सपने से ना जगाये कोई .
जो दूर हूँ तो - आवाज़ देके बुलाये कोई .
सोगया हूँ जो तेरे ख़्वाबों में यूँहीं मैं कहीं
झिंझोड़ कर मेरे सपने से ना जगाये कोई .
जिन्दा हूँ - तो जिन्दगी का मौह्ताज़ नहीं .
वो परिंदा नहीं जिसकी कोई परवाज़ नहीं .
मुंह में जुबाँ है तो दोस्त बोलेगी जरुर -
यार ऐसा नहीं की इस साज़ में आवाज़ नहीं .
वो परिंदा नहीं जिसकी कोई परवाज़ नहीं .
मुंह में जुबाँ है तो दोस्त बोलेगी जरुर -
यार ऐसा नहीं की इस साज़ में आवाज़ नहीं .
No comments:
Post a Comment