एक रिश्ता - बड़ा अनाम सोचता हूँ दूं - उसे कोई अच्छा सा नाम . सावन सा उमड़ता - घुमड़ता रीझता हो . खिजाता हो - खीजता हो . ...
Wednesday, April 20, 2011
फूल कि उम्र कुछ छोटी नहीं होती
क्यों डरता हैं उस अकाल -काल से
घटते हुए पल दिन महीने साल से .
फूल कि उम्र कुछ छोटी नहीं होती -
महकता है सुबह से शाम -रात तलक -
और मुरझाने से पहले -किताबों में भी
महकता रहता है -सूख जाने के बाद .
No comments:
Post a Comment