विरासतें समटते रहे तो
एक दिन बूढ़े हो जाओगे.
पुराने खंडहरों पर -अब
नयी ईमारत बनाने दो .
जो चला गया उसे भूल जा -
साबरमती की कौंख -
अभी बाँझ नहीं हुई है - यार
लहर उठ रहीं है - अरबसागर से
उसे दिल्ली तक पहुँच जाने दो .
कहीं से ताज़ा हवा का झोका
मिल जाए अगर - उसे आने दो .
चश्मे - खादी में लिपटे रहे
जमाना बीता -यार .
पुरानी खड्डी को - कुछ
नए ताने बाने दो .
सदी बदल गयी - अब तो
कुछ नए प्रयोग आजमाने दो .
जो चला गया - सो चला गया
ये आदमी नया है - इसे
जरा भीतर तो आने दो .
एक दिन बूढ़े हो जाओगे.
पुराने खंडहरों पर -अब
नयी ईमारत बनाने दो .
जो चला गया उसे भूल जा -
साबरमती की कौंख -
अभी बाँझ नहीं हुई है - यार
लहर उठ रहीं है - अरबसागर से
उसे दिल्ली तक पहुँच जाने दो .
कहीं से ताज़ा हवा का झोका
मिल जाए अगर - उसे आने दो .
चश्मे - खादी में लिपटे रहे
जमाना बीता -यार .
पुरानी खड्डी को - कुछ
नए ताने बाने दो .
सदी बदल गयी - अब तो
कुछ नए प्रयोग आजमाने दो .
जो चला गया - सो चला गया
ये आदमी नया है - इसे
जरा भीतर तो आने दो .
खूबसूरत प्रस्तुति
ReplyDelete