Popular Posts

Monday, August 15, 2011

लिखो - इतिहास में उसका भी नाम

लिखो - इतिहास में
उसका भी नाम - वो भी तो आया था
इस - देश दुनिया के काम .

उसे भी लिखों - जो आदमी
अभी अभी - रोटी के लिए
मर रहा  है - जी नहीं भूख से नहीं
मुझे बचाने के चक्कर में -जो
सरे आम फाका कर रहा है .

क्यों नहीं लिखते - उसका नाम
जो तुम्हारे सामने -आज जांबाज
दुश्मन की मानिंद खड़ा है -
और अपनी बात मनवाने पर -
बेतरह अड़ा है .

उनको क्यों इतिहास में - जबरन
डालते हो - जो बार बार
रण छोड़ कर भाग जाता है -
एक आम आदमी की दहाड़ सुन-
सोते से जाग जाता है .

कौन कहता है -
इतिहास गीदड़ों भभकियों
का - फरमान होता है -ये तो
सीधे सीधे - क्रांति का
बिगुल बजाने वालों का
आइना-ऐ -ऐलान होता है.

इतिहास से मजाक - कभी
बहूत महंगा पड़ जाता है.
कितने ही समय के केप्सूल
लाल किले में दबवा लो - सब
सरेआम उघड जाता  है . 


 

1 comment: