Popular Posts

Thursday, November 24, 2011

क्षणिकाएं

टमाटर को और मत दबा यार-
नाजुक है पर कपडे ख़राब कर देगा.
सहनशक्ति का आंकलन मत कर
ये हिन्दुस्तां है - कोई तमाचा जड़ देगा .

बाँध नदियों पे बनाये जाते हैं
सागर पर बने तो पुल भी बह जाते हैं .
कौन बांधे समंदर को यार - इसके
सैलाब में तो इतिहास गोते खाते हैं .
अवाम से डरते हो तो फिर भीड़ में आते क्यों हो
इतने ही भले हो तो फिर थप्पड़ खाते क्यों हों .
चलो कोई तो है जिसने जनता को
एक नया हथियार दिया -
ज्यादा सोचा ना समझा
और थप्पड़ मार दिया .
चलो गाना गायें - अमरीकी राग पर
मनमोहन के सुर में सुर मिलाएं .
बेस्वाद खाने से उब गए हम - चलो
अमरीकी ढाबे में चल के खाना खाएं .


 
 

No comments:

Post a Comment