Popular Posts

Saturday, June 18, 2011

मंथर गति से - बहती हवा

मंथर गति से - बहती हवा
कह रही है - अभी ठहर
कुछ देर यहीं रुक जा .

ये काले - कजरारे
उमड़ते -हुए मेघ .
कहाँ जायेगा  - चल
यहीं बरस जा .

रोक लेते हैं कदम
बढ़के मेरे - जाने
अनजाने रास्ते .
अकेला छोड़ हमे -
यूँ  आगे मत जा .

 

No comments:

Post a Comment