तार्किक - अतार्किक में
गर ना उलझें तो सच -
कोई भेद नहीं - सब
एकसार दीखते हैं .
रंग- भेद , जन्म भेद
अभेद में फिर भेद
क्या फर्क है - सारे
झंडे तो एकसे दिखते हैं .
नारों से अ- नारों से
चंगे और बीमारों से
दुविधा से घबराते
सुविधा के मारो से -
एक् सी कतारों से
पास और दूर से सब
एक से दीखते हैं .
कतरे में समन्दर -
बादल में बूँद - यार
सूंघ ही लेते हैं - इनकी
बहूत लम्बी है सूंड .
गर ना उलझें तो सच -
कोई भेद नहीं - सब
एकसार दीखते हैं .
रंग- भेद , जन्म भेद
अभेद में फिर भेद
क्या फर्क है - सारे
झंडे तो एकसे दिखते हैं .
नारों से अ- नारों से
चंगे और बीमारों से
दुविधा से घबराते
सुविधा के मारो से -
एक् सी कतारों से
पास और दूर से सब
एक से दीखते हैं .
कतरे में समन्दर -
बादल में बूँद - यार
सूंघ ही लेते हैं - इनकी
बहूत लम्बी है सूंड .
No comments:
Post a Comment