हमसफ़र है तो -
मेरे साथ चले .
हाथ में हाथ हो -
और बात चले .
पहुँच ही जायेंगे
मंजिल - जुदा ही सही
ना मिले यार - तो
खुदा ही सही .
रहम अपने पे -
खा नहीं सकता .
चाहता हूँ - मगर
बुला नहीं सकता .
भटकना - गर यही
तकदीर मेरी -
मंजिल है सामने -
पा नहीं सकता .
तेरे मेरे जज्बात -
अब सुनाने क्या .
अब नए क्या -
यार पुराने क्या .
मेरे साथ चले .
हाथ में हाथ हो -
और बात चले .
पहुँच ही जायेंगे
मंजिल - जुदा ही सही
ना मिले यार - तो
खुदा ही सही .
रहम अपने पे -
खा नहीं सकता .
चाहता हूँ - मगर
बुला नहीं सकता .
भटकना - गर यही
तकदीर मेरी -
मंजिल है सामने -
पा नहीं सकता .
तेरे मेरे जज्बात -
अब सुनाने क्या .
अब नए क्या -
यार पुराने क्या .
No comments:
Post a Comment