Popular Posts

Saturday, September 22, 2012

क्षणिकाएं

सवाल और भी हैं जो दे सको जवाब -पर 
तेरी मजबूर निगाहें कुछ पूछने नहीं देती .

वक्त के संग कदम मिला के चल -यार 
नाटके -ऐ-जिन्दगी में रि-टेक नहीं होते .

कहते हैं परछाइयों के चहरे नहीं होते 
दाग कितने लगें - पर गहरे नहीं होते .

आके मस्जिद में रहे तो खुदा है यार 
मंदिर में रहे तो क्या खुदा ना हुआ .

सच मैं हिन्दू हूँ मुसलमान भी हूँ 
रामायण हूँ राम की कुरान भी हूँ .
आरती हूँ - सुबह की अज़ान भी हूँ 
फ़क्त आदमी नहीं - इंसान भी हूँ .

जो तेरा है वही तो मेरा है - यार 
बाकी ये धर्म तो बखेड़ा है यार .

फ़क्त इंसान बने रहने से होता क्या है 
फरिश्तों से होड़ ले तो कोई बात बने .

हरेक पल का पूरा मज़ा ले प्यारे 
ना जाने कौन सा हो आखिरी पल .
मंजिल ही नहीं होती सब कुछ यार 
राह के नजारों को भी देखता चल .

हुकूमत का हाल देख - वापिस आ गए 
संसदीय मकान से अपना घर अच्छा है .

इश्क प्यार ने हमें - कुछ इस कदर ठगा 
बना जब पंचनामा - हाथ कुछ नहीं लगा .

आंधी की तरह आये - तूफां से निकल गए
पत्ते टहनी क्या - वृक्ष जड़ समेत हिल गए 

या खुदा वो ही क्यों - हम क्यों ना हुए 
महूब्ब्त में अक्सर लोग बाते करते हैं .

लूटा कर दौलते दिल - हौसले कम ना हुए 
किसी को देखकर कहते हैं - यार हम ना हुए .

जो सीधे सादे - अपने दिल की बात कहतें हैं 
कभी जूते खाते हैं - अक्सर फायदे में रहते हैं .

मंगते सारे मर गए - मिला नहीं स्वराज 
अब तक ना देखा कहीं - ऐसा सूअर राज .

आशा मन की बावरी - पवन उडी ले संग
अनशन धरने बंद से मोह हुआ अब भंग .

कैसे फिर वो आएगा - भेजो मिलकर पत्र
पता नहीं उसका कोई - बसे यत्र सर्वत्र .

दो कोडी का मन नहीं - चाहे लाख करोड़
ऐसे मुंजी जीव से आशा दो तुम छोड़ .

उड़ा उड़ा सा मन फिरे - मिले ना कोई थाँव
चलना अपने बस नहीं - काले कोसों गाँव .

जाने ना कुछ रीत मन - माने ना कोई मन्त्र 
शुद्रअणु सम जीव हूँ - ना कोई साधू संत .

जनुन -ए - इन्कलाब है दिल में 
अपने घर से बाहर तो निकल 
हिम्मत भी आ जायेगी - यार 
मेरे साथ जरा थोड़ी दूर तो चल .

भूल जा - प्यारे ये तेरे रोज़ 
रोने गाने - चीखने चिल्लाने 
हर बात पर खीजने झल्लाने से 
ना कुछ हुआ है - ना कभी होगा .

शान से जीना - गर नसीब नहीं 
शान से मर तो सकता है यार .
गिडगिडाने का असर क्या होना 
शेर सा चिंघाड़ तो सकता है यार .

यहाँ कोई करे - तो कोई भरे .
अब कोई करे भी तो क्या करे 
'शेर' को भी चुना - तो भी 
हरामखोर - मींगनी ही करे .

हौसले यूँही नहीं मिला करते 
फटे जिगर नहीं सिला करते .
शेर सा जंगल में अगर रहना है 
बकरियों से नहीं गिला करते .

मरना चाहो तो अभी मर जाओ . 
जीने के यूँ तो सेंकडों बहाने हैं .
एक बार आ गये दुनिया में - 
यार कौन सा बार बार आने हैं .

आज भला तो कल भला - बीता 'काल' बिसार
'अब' जीते जग जीत है - 'कल' जीते सब हार .

हृदय प्रेम का गेह है - बाढ़न दो परिवार .
बसने आयें रामजी - दिलसे करो पुकार .

पीर बड़ी अति प्रेम की - मिले सुमंगल होय
मीरा कान्हा का मिलन - फफक फफक के रोय .

सब जग सूना सा लगे - तन-मन करे ना काम .
या तो मृगनयनी सखी - या हृदय बसे श्री राम .


No comments:

Post a Comment