किसीकी जात में दम है -
किसीकी पांत में दम है.
किसीकी पांत में दम है.
किसीकी दौलते चलती
किसीके हाथ में दम है .
किसीके हाथ में दम है .
ना तेरे प्यार में दम है
ना मेरे प्यार में दम है .
ना मेरे प्यार में दम है .
किसीकी ना बिकी चीनी
किसीका बिकगया शीरा
किसीका बिकगया शीरा
किसीका कांच बिकता है
किसीका ना बिका हीरा .
किसीका ना बिका हीरा .
ना तेरी जीतमें दम है -
ना मेरे हार में दम है .
ना मेरे हार में दम है .
जमाना सामने हो तो
महूब्बत गौण होती है
महूब्बत गौण होती है
मुक्कदर की धनी लैला
तभी तो मौन होती है
तभी तो मौन होती है
मेरा इकरार बेदम है -
तेरे इनकार में दम है .
तेरे इनकार में दम है .
No comments:
Post a Comment