अब प्रशस्ति गान छोडो,
कोई विप्लव तान छेड़ो.
महा प्रलय के गीत गाओ,
अब नहीं तुम हिचकिचाओ
आसमां और इस धरा पर,
दुश्मनों का वास ना हो .
मत पढो -इतिहास वीरो ,
स्वयम नया इतिहास रच दो .
सामने पर्वत बड़ा हो
सिन्धु मुंह बाए खड़ा हो
क्या बिगाड़ें मुश्किलें फिर ,
हौसले का तीर लेकर ,
निकल पड़ शमशीर लेकर.
एक धरती गोल है बस
ये निराला ढोल है बस -
चीर कर सीना -हलों से
स्वर्ण और मुक्ता निकालो .
कायरों का शोर है बस-
ये अरि मुहजोर है बस ,
यूँ बड़ा कमजोर है बस .
जनाजा इसका निकालो .
कोई विप्लव तान छेड़ो.
महा प्रलय के गीत गाओ,
अब नहीं तुम हिचकिचाओ
आसमां और इस धरा पर,
दुश्मनों का वास ना हो .
मत पढो -इतिहास वीरो ,
स्वयम नया इतिहास रच दो .
सामने पर्वत बड़ा हो
सिन्धु मुंह बाए खड़ा हो
क्या बिगाड़ें मुश्किलें फिर ,
हौसले का तीर लेकर ,
निकल पड़ शमशीर लेकर.
एक धरती गोल है बस
ये निराला ढोल है बस -
चीर कर सीना -हलों से
स्वर्ण और मुक्ता निकालो .
कायरों का शोर है बस-
ये अरि मुहजोर है बस ,
यूँ बड़ा कमजोर है बस .
जनाजा इसका निकालो .
No comments:
Post a Comment