किस लिए इतने मौन हो .
दुनियां- सारा जहाँ .
स्नेह के आवलंबन छोड़ -
क्यों चले आये यहाँ ?
मेरे पास कुछ भी तो नहीं उपहार -
तुम्हारी प्रतिबधता के उत्तर में.
दे सकता हूँ केवल निर्मल प्यार .
यहाँ -बस यही उपजता है .
जो मैं किसी को दे सकता हूँ.
मैं देव नहीं हूँ - फिर भी
उनके सानिग्ध्य में रहता हूँ.
अपने अंतर्मन की व्यथा -समभाव
से सहता हूँ -किसी से नहीं कहता हूँ .
अभी तो महंदी हाथों से छूटी नहीं -
आशा की डोर पतंग सी उड़ रही है -
कटी नहीं टूटी नहीं -
फिर क्यों आ गए इस कानन में -
कुछ तो बताओ क्या है -तेरे मन में .
ये एकतरफा रास्ता आगे नहीं जाता-
जाने वाला वापिस लौट कभी नहीं आता .
आगे क्षितिज की कल्पित सीमा रेखा -
धरती आकाश को जोड़ देती है -
पर एक अनंत -सफ़र के लिए .-
अपने सारे बंधन खोल देती है -
No comments:
Post a Comment