मैं वही हूँ - खोज लाया था ,
बिना पतवार के -आयाम सारे
मध्य लहरों में भरे तूफ़ान से-
सागर किनारे .
मौन की भाषा सिखाई - प्रेम से
विश्वाश द्वारे - कौन लाया था .
तुम्हारे वास्ते - दिखाए रास्ते,
आसान करने -कौन आया था .
बोलती सारी खुदाई -मौन हूँ मैं ,
आज खुद से पूछते हो -कौन हूँ मैं.
बिना पतवार के -आयाम सारे
मध्य लहरों में भरे तूफ़ान से-
सागर किनारे .
मौन की भाषा सिखाई - प्रेम से
विश्वाश द्वारे - कौन लाया था .
तुम्हारे वास्ते - दिखाए रास्ते,
आसान करने -कौन आया था .
बोलती सारी खुदाई -मौन हूँ मैं ,
आज खुद से पूछते हो -कौन हूँ मैं.
No comments:
Post a Comment