वे योद्धा थे -वीर साहसी .
अपनी आनबान-शान,
या अपने घर मकान से ,
मार -मार कर ,
वैरियों को भगाया .
उन्हें अपना खोया -वर्चस्य मिला
आम आदमी तो यूँही -बेवजह
युद्ध भूमि में काम आया .
उसने क्या खो दिया था- जो पाया
इस विधि क्रांति का संधान -
हमे समझ में नहीं आया .
अपनी आनबान-शान,
या अपने घर मकान से ,
मार -मार कर ,
वैरियों को भगाया .
उन्हें अपना खोया -वर्चस्य मिला
आम आदमी तो यूँही -बेवजह
युद्ध भूमि में काम आया .
उसने क्या खो दिया था- जो पाया
इस विधि क्रांति का संधान -
हमे समझ में नहीं आया .
No comments:
Post a Comment