कभी - कभी
मन की बात -
दिल के हालात ,
कहना कठिन हो जाता है .
सपने बुनना -आसान है
उनमे रंग भरना -कठिन .
इन्हें रंगीन करते करते -
कभी कभी स्वयं इंसान ,
कितना रंगहीन रह जाता है .
उम्र के ढलान पर -चेहरे
के रंग -रूप को खा जाती हैं-
नक़्शे सी बनी गहरी रेखाएं .
आँखों में इंतज़ार-
बाकी रह जाती है -मौत
की आहटें जाने कान में
क्या कह जाती हैं .
मन की बात -
दिल के हालात ,
कहना कठिन हो जाता है .
सपने बुनना -आसान है
उनमे रंग भरना -कठिन .
इन्हें रंगीन करते करते -
कभी कभी स्वयं इंसान ,
कितना रंगहीन रह जाता है .
उम्र के ढलान पर -चेहरे
के रंग -रूप को खा जाती हैं-
नक़्शे सी बनी गहरी रेखाएं .
आँखों में इंतज़ार-
बाकी रह जाती है -मौत
की आहटें जाने कान में
क्या कह जाती हैं .
No comments:
Post a Comment