सूने गुलशन को इस तरह सजाया जाए
महक नही तो थोड़ा इत्र मिलाया जाए .
महक नही तो थोड़ा इत्र मिलाया जाए .
टिकाऊ न सही कुछ देर तो जले यारो
झक दुपहरी में एक दीप जलाया जाये .
झक दुपहरी में एक दीप जलाया जाये .
दुआएं देंगी किसी की बुझती आंखें
सोचता हूँ जरा सा पुण्य कमाया जाए .
सोचता हूँ जरा सा पुण्य कमाया जाए .
किसीकी डूबती हसरत कुछतो पूरी हों
खुदाकी नेमतों का कुछ कर्ज़ उतारा जाए .
खुदाकी नेमतों का कुछ कर्ज़ उतारा जाए .
एक रिश्ता नायाब दिलसे बनाया जाए
न हो घरमें तो बाज़ार से लाया जाए .
न हो घरमें तो बाज़ार से लाया जाए .
No comments:
Post a Comment