मत ढून्ढ भविष्य के-
शिलालेखों पे अपनी जीत के निशान ,
जिन्दगी कोई खेल नहीं है श्रीमान .
तेरे बाप दादा ने -मुर्गे बटेर लड़ाए थे -
वे चर्चे -सोच के तो देख -
कितने दिन तेरे काम आये थे .
तेंदुलकर ने मैच में -
कितने शतक बनाये थे,
तुझे क्या मिला -
वो तेरे और देश से ज्यादा तो -
उसके घर परिवार के काम आए थे .
वो दिन गए जब खेल खेल में -
पांडवों को श्रीकृष्ण ने महाभारत
के युद्ध जिताया था .
चीन से हुई जंग में -
तुझे बचाने आखिर कौन आया था .
जमाना बदल गया -बदल गए
सुर-ताल -तेरे नेताओं का
हो चूका है बुरा हाल .
ये त्रेता नहीं कलयुग है -मेरे लाल .
संभल जा अब भी -
आज तेरा हर पग -
हर क्षेत्र में पगा होना चाहिए.
कोई गैर ना रहे -तू सबका सगा होना चाहिए .
भविष्य के शिलालेखों में तू ही तू हो -
बस स्वर्णाक्षरो में हर जगह -
तेरा ही नाम लिखा होना चाहिए .
No comments:
Post a Comment