विपदा पड़ी - पहाड़ पर
संकट भया अपार .
नारायण तक पहुंचना
नर का मुश्किल यार .
कैसे हम रह पायेंगे
बिना तुम्हारे देव
कैसे मांगन आयेंगे
देव देव कछु देव .
मुक्ति निश्चित हो गयी
अब क्या करो विचार .
पहले ही कुछ सोचते -
अब हम भवनिध पार .
जो डूबे सब तर गए
ये तो पक्की बात
मेरे भोलेनाथ जी
अब तो थामो हाथ .
नारायण भगवान् हैं
नर भी नहीं अनाथ
सच्ची बातें हैं प्रभु
अब ना छूटे साथ .
संकट भया अपार .
नारायण तक पहुंचना
नर का मुश्किल यार .
कैसे हम रह पायेंगे
बिना तुम्हारे देव
कैसे मांगन आयेंगे
देव देव कछु देव .
मुक्ति निश्चित हो गयी
अब क्या करो विचार .
पहले ही कुछ सोचते -
अब हम भवनिध पार .
जो डूबे सब तर गए
ये तो पक्की बात
मेरे भोलेनाथ जी
अब तो थामो हाथ .
नारायण भगवान् हैं
नर भी नहीं अनाथ
सच्ची बातें हैं प्रभु
अब ना छूटे साथ .
No comments:
Post a Comment