जिन्दगी अनमोल भी है
जिन्दगी बेकार भी है .
इक कदम पर जीत भी है
दो कदम पर हार भी है .
मुश्किलें सागर सी गहरी
उलझनें पहाड़ भी है .
इक कदम आसान सा है
दो कदम दुश्वार भी हैं .
आसमा सुखा खडा क्यों
बादलों से रार भी है .
दामिनी तुम खूब चमको
ज्योतिर्मय संसार भी है .
जीत जाना जीत भी है
हार जाना 'हार' भी है .
झिडकियां खाती है लेकिन
जिन्दगी से प्यार भी है .
जिन्दगी बेकार भी है .
इक कदम पर जीत भी है
दो कदम पर हार भी है .
मुश्किलें सागर सी गहरी
उलझनें पहाड़ भी है .
इक कदम आसान सा है
दो कदम दुश्वार भी हैं .
आसमा सुखा खडा क्यों
बादलों से रार भी है .
दामिनी तुम खूब चमको
ज्योतिर्मय संसार भी है .
जीत जाना जीत भी है
हार जाना 'हार' भी है .
झिडकियां खाती है लेकिन
जिन्दगी से प्यार भी है .
No comments:
Post a Comment