तुम चकले पर
मुझे रोटी सा बेलो .
मेरे अस्तित्व से खेलो
मेरे साथ कुछ भी कर दो .
तवे पर डालो या -
कडाही में तलो उबालो
काटो छांटो - मुझमे
मिर्च मसाले - आलू
कुछ भी भरदो .
ये तय है -
मैं उफ़ नहीं करूंगा
रूप बदल लूंगा - पर
फिर भी नहीं मरूँगा .
आम आदमी हूँ मैं
No comments:
Post a Comment