समझ में नहीं आता -
इंसानी आबादी में -ये
अरण्य कहाँ से उग आये .
किसने- इन हिंसक जानवरों को
इंसानों पर गुर्राने -चीर फाड़ कर
खाने का -अधिकार दिया .
बस्ती में घुसने से पहले ही
इन्हें रस्ते में रोक कर-
क्यों नहीं जान से मार दिया .
चिड़ियाघर चिड़ियाओं के लिए हैं
की सुरक्षा का जिम्मा लिया - और
इंसानी आबादी में -ये
अरण्य कहाँ से उग आये .
किसने- इन हिंसक जानवरों को
इंसानों पर गुर्राने -चीर फाड़ कर
खाने का -अधिकार दिया .
बस्ती में घुसने से पहले ही
इन्हें रस्ते में रोक कर-
क्यों नहीं जान से मार दिया .
चिड़ियाघर चिड़ियाओं के लिए हैं
इन्हें जंगल में ही आखेट में
क्यों नहीं मार दिया -
किसने इन आदमखोर जानवरोंकी सुरक्षा का जिम्मा लिया - और
सुरक्षा के लिए नाम पर क्यों -
इनके लिए पिंजरा तैयार किया .
गहन चिंतन
ReplyDeleteबहुत सारगर्भित प्रस्तुति..
ReplyDelete