मैं कहता हूँ तुम सुधर जाओ
तुम चाहते हो मैं सुधर जाऊं
याद कर गाँधी के पास
संपत्ति के नाम पे क्या था -
बस एक लंगोटी- एक हाथ में
रोटी - और दूसरे में सोटी.
बाबा के पास ग्यारह -
देश का पैसा कम से कम बाहर तो
नहीं जायेगा - ये फार्मूला तुझे
मंत्री संत्री बनाने की राह में -
बहूत काम आएगा .
तुम चाहते हो मैं सुधर जाऊं
सब चाहते हैं वे सुधर जाएँ .
पर 'हम' नहीं सुधरेंगे .याद कर गाँधी के पास
संपत्ति के नाम पे क्या था -
बस एक लंगोटी- एक हाथ में
रोटी - और दूसरे में सोटी.
बाबा के पास ग्यारह -
हजार करोड़ की है बपौती .
ये फ़िल्मी नाटक बंद करो -
खुदको नायक ही बनाना है तो -
कोई स्विस बैंक भारतमें ही खोल लो .
खुदको नायक ही बनाना है तो -
कोई स्विस बैंक भारतमें ही खोल लो .
देश का पैसा कम से कम बाहर तो
नहीं जायेगा - ये फार्मूला तुझे
मंत्री संत्री बनाने की राह में -
बहूत काम आएगा .
No comments:
Post a Comment