रूका मत रह -झील के पानी सा
प्रवाह में रह -नदी सा बह
ठहर मत जा -घर से निकल
कुछ परेशानी बाहर की भी सह
यहाँ तुझे कोई ना सुने तो -
बाहर निकल जा -जीने के बहाने
और भी हैं -रहने को ठिकाने
और भी हैं .
घर की दीवारें -आसरा नहीं दें -
बंधन बन जाएँ तब
अपने बांधे नियमों से निकल
चल उठ बाहर चल
कहीं तो कोई तो -कभी तो
तुझे मिल ही जायेगा
डर मत -आसान रास्ते
आगे बढ़ने से रोकेंगे ही
कठिनायियो भरी राह चुन
अपने -केवल अपने लिए
सपने बुन -ये सच हो जायेंगे
नियति के बहाने और भी हैं .
No comments:
Post a Comment