कोई मिल गया था -
सरे राह -यूँ ही आते जाते
मन खिल गया था -बात करते
मिलते मिलाते.
मन कह रहा था -ये कोई अपना सा है
तर्क कहता था - कोई सपना सा है .
ख्वाब सच से ज्यादा हसीं हों तो
दिल क्या करे .
बे वजह कल की चिंता में क्यों मरे .
एक हाथ में कल था -और दूसरे में
आने वाला कल - एक मुट्ठी में बंद
रेत सा फिसल रहा था - दूसरे हाथ
में प्रभात का सूरज निकल रहा था .
बीते कल और और आने वाले
कल के बीच- मेरा आज बाहर
आने को को मचल रहा था .
No comments:
Post a Comment