मन को उन्मुक्त छोड़ दो
इसे किसी भी दिशा में
जाने दो .
दसों दिशाओं में
यूं ही चक्कर लगाने दो .
जबरन -हठात कैद मत करो
जो जाता है -उसे चले जाने दो
मत रोको - जो आता है
उसे आने दो .
जीवन नैया को - उसकी
नियति पर - लहरों के
झकोले खाने दो .
मत -रोको उसे
किसी भी ओर जाने दो .
हठधर्मी हो-
तटस्थता का भाव -
मन में लाने दो
फिर जो भी मिले -
जीत या हार
उसे अपनाने दो .
इसे किसी भी दिशा में
जाने दो .
दसों दिशाओं में
यूं ही चक्कर लगाने दो .
जबरन -हठात कैद मत करो
जो जाता है -उसे चले जाने दो
मत रोको - जो आता है
उसे आने दो .
जीवन नैया को - उसकी
नियति पर - लहरों के
झकोले खाने दो .
मत -रोको उसे
किसी भी ओर जाने दो .
हठधर्मी हो-
तटस्थता का भाव -
मन में लाने दो
फिर जो भी मिले -
जीत या हार
उसे अपनाने दो .
No comments:
Post a Comment