Popular Posts

Friday, February 25, 2011

शब्द समर्थ नहीं होगें

शब्द समर्थ नहीं होगें - पर
भाव कमजोर नहीं है यार .
समझने की कौशिश कर ,
कुछ तो तू कर -विचार .

सीमित उम्र और - सफ़र
अनंत हो चला, याद कर
आज तक कितना-रुका
कितना चला .

दायरे में बंधा मत रह-
बाहर निकल आ -
क्या पाया क्या खो दिया -
दुनिया को कुछ तो बतला .

चलने से, ना चल पाने की-
पीड़ा मिट जाती है.
कभी कभी यूँ ही गिरते-
संभलते -जाने कितनी ,
रास्ते -राहें निकल आती हैं.

सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में -सभी
तो गतिशील हैं - जहाँ रुक
जाना -मौत और चलना ही
जीवन है.

No comments:

Post a Comment