चलते हैं साथ साथ चलो - बाँट ले
अपनी अपनी तन्हाईयाँ .
रास्ते क्या हैं जिन्दगी के-
बस खंदकें और खाइयाँ .
रुसवाइयों से दुनियां के -
बच बच के चलो -नजरें
तेज हैं ज़माने की और-
दूर तक हैं -आपकी परछाईयाँ.
ना लगे दिल तो -दिल को लगा
किसी गैर मजलूम को -अपना बना .
फिर अकेलापन-अकेला रहेगा ,
बन जाएगी इकाई से दहाईयां .
अपनी अपनी तन्हाईयाँ .
रास्ते क्या हैं जिन्दगी के-
बस खंदकें और खाइयाँ .
रुसवाइयों से दुनियां के -
बच बच के चलो -नजरें
तेज हैं ज़माने की और-
दूर तक हैं -आपकी परछाईयाँ.
ना लगे दिल तो -दिल को लगा
किसी गैर मजलूम को -अपना बना .
फिर अकेलापन-अकेला रहेगा ,
बन जाएगी इकाई से दहाईयां .
No comments:
Post a Comment