जंग लम्बी है -
समय नहीं है मेरे पास
उम्र के इस आखिरी मुकाम पर,
और व्यर्थ गंवाने को .
कहाँ से लाऊंगा मैं वक्त -
हंसने-हंसाने और गाने को .
तुम भी तैयारी कर लो -
युद्ध की भैंरी-बस बजने को है .
कुरुक्षेत्र में दोनों और की सेनाएं
सजने को हैं .
ये वक्त निकल गया तो -फिर
हाथ नहीं आएगा - सोचता है क्या ?
जो होगा देखा जायेगा .
ये युद्ध बिना कृष्ण के लड़ा जायेगा
तलाश सिर्फ अर्जुन की है मुझे
वो कहाँ से आएगा ?
मैं जानता हूँ -यह युद्ध
कुरुक्षेत्र मैं नहीं - मेरे हृदय में
सबसे पहले लड़ा जाएगा.
समय नहीं है मेरे पास
उम्र के इस आखिरी मुकाम पर,
और व्यर्थ गंवाने को .
कहाँ से लाऊंगा मैं वक्त -
हंसने-हंसाने और गाने को .
तुम भी तैयारी कर लो -
युद्ध की भैंरी-बस बजने को है .
कुरुक्षेत्र में दोनों और की सेनाएं
सजने को हैं .
ये वक्त निकल गया तो -फिर
हाथ नहीं आएगा - सोचता है क्या ?
जो होगा देखा जायेगा .
ये युद्ध बिना कृष्ण के लड़ा जायेगा
तलाश सिर्फ अर्जुन की है मुझे
वो कहाँ से आएगा ?
मैं जानता हूँ -यह युद्ध
कुरुक्षेत्र मैं नहीं - मेरे हृदय में
सबसे पहले लड़ा जाएगा.
No comments:
Post a Comment