सुख यदि फल है ऊँचे दरखत का,
तो तोड़ कर ला तो सही-
पूरी दुनिया-जहान को दिखला तो सही
इसकी कलम अपने उपवन में
लगा तो सही .
पर ये सच नहीं है -दोस्तों
सुख की ये परिकल्पना ही
व्यर्थ है - इसके तो दुसरे ही
सारगर्भित अर्थ हैं .
सुखी वो है -जिसने सुख को
जान लिया -मान लिया.
जो है -जितना है , उसी में संतुष्ट है
ज्यादा की लालसा नहीं करता .
आज के लिए जीता है- कल के
लिए नहीं मरता .
ना की वो जो वर्तमान में -
बहूत है या कम है -उससे खुश नहीं,
और ज्यादा की हवस रखता है,
कल के लिए मरता है , आज जो
सत्य है शाश्वत है- उसका
ध्यान नहीं करता है .
तो तोड़ कर ला तो सही-
पूरी दुनिया-जहान को दिखला तो सही
इसकी कलम अपने उपवन में
लगा तो सही .
पर ये सच नहीं है -दोस्तों
सुख की ये परिकल्पना ही
व्यर्थ है - इसके तो दुसरे ही
सारगर्भित अर्थ हैं .
सुखी वो है -जिसने सुख को
जान लिया -मान लिया.
जो है -जितना है , उसी में संतुष्ट है
ज्यादा की लालसा नहीं करता .
आज के लिए जीता है- कल के
लिए नहीं मरता .
ना की वो जो वर्तमान में -
बहूत है या कम है -उससे खुश नहीं,
और ज्यादा की हवस रखता है,
कल के लिए मरता है , आज जो
सत्य है शाश्वत है- उसका
ध्यान नहीं करता है .
No comments:
Post a Comment