यहाँ वहां - नभ में उठता
धुवां धुवाँ - है जिन्दगी .
जहाँ मेरी कल्पना -
नहीं जाती - सच मान
वहां वहां है - जिन्दगी .
प्रेमसागर - हिलोर लेते हैं
उमड़ती घटा कह रही तुमसे
इन्द्रधनुष - ये बूंदे
ये नाव - माझी ही नहीं
बहूत गहरे में - कहीं
फ़ना है जिन्दगी .
चलो ढूंढे - मिल ही जाए
शायद - सब जगह
यहाँ वहां है जिन्दगी .
तुझको उम्र भर - दरवेश
सा ढूँढता रहा - अब तू ही
बता दे - तू कहाँ है जिन्दगी .
No comments:
Post a Comment