चले थे बांध कर -पांवों में इन्कलाब जो
वो लोग क्या हुए ,वो वादे -इरादे कहाँ गए .
लौटती भीड़ के हांथों में चंद पोस्टर मिले
जलती मशालें -हाथ में थामे हुए भाले कहाँ गए .
अब चीखना मना -है फुसफुसाना भी मना ,
रोना भी बंद है ,यहाँ कराहना भी मना .
सरकारी- गजट अखबार , टी.वी रेडियो भी है ,
गाना भी बंद है यहाँ -गुनगुनाना भी मना .
वो लोग क्या हुए ,वो वादे -इरादे कहाँ गए .
लौटती भीड़ के हांथों में चंद पोस्टर मिले
जलती मशालें -हाथ में थामे हुए भाले कहाँ गए .
अब चीखना मना -है फुसफुसाना भी मना ,
रोना भी बंद है ,यहाँ कराहना भी मना .
सरकारी- गजट अखबार , टी.वी रेडियो भी है ,
गाना भी बंद है यहाँ -गुनगुनाना भी मना .
No comments:
Post a Comment