तूफानों को झेलना है -
या लहरों से खेलना है तो -
फिर झील क्या नदी क्या -
चल चलें - सागर किनारे .
डूबने को तैयार बैठे हैं इरादे
बाट देखें क्यों किसी की आज सारे
खड़ें हैं तूफ़ान जब बाहें पसारे.
सोचता है क्या उठ खड़ा हो -
चल चलें -सागर किनारे .
नाव चाहे डूब जाए - फ़िक्र कैसी .
निकल कर घर से -
किनारे आ गए जब .
आज इस तूफ़ान की ऐसी की तैसी .
आज लहरों से भला - तकरार कैसी
डूब जाना जिन्दगी में -
जिन्दगी है .
डूबने वालों की भला- फिर हार कैसी .
या लहरों से खेलना है तो -
फिर झील क्या नदी क्या -
चल चलें - सागर किनारे .
डूबने को तैयार बैठे हैं इरादे
बाट देखें क्यों किसी की आज सारे
खड़ें हैं तूफ़ान जब बाहें पसारे.
सोचता है क्या उठ खड़ा हो -
चल चलें -सागर किनारे .
नाव चाहे डूब जाए - फ़िक्र कैसी .
निकल कर घर से -
किनारे आ गए जब .
आज इस तूफ़ान की ऐसी की तैसी .
आज लहरों से भला - तकरार कैसी
डूब जाना जिन्दगी में -
जिन्दगी है .
डूबने वालों की भला- फिर हार कैसी .