बसंत का आना - पतझर का जाना
छोडो यार दिल को क्या भरमाना .
जिसे जाना था - चले गए वो कबके
घर खुला है - जिसका जब दिल करे -
तब चुपके से मेरे पास चले आना.
आओ इसको भी टटोललें - तुम चाहो तो
सबके साथ इसकी भी जय बोलें .
शायद निहाल कर जाए - एक बार आये
मुमकिन है फिर कहीं ना जाए .
संभव है दुर्भाग्य - सौभाग्य में बदल जाए
कहीं से सवा करोड़ की लाटरी लग जाए .
कुछ भी हो सकता है यार - फिर मत डर
इस मदमाते - मनभाते बसंत का स्वागत कर.
No comments:
Post a Comment