हंसी और खुशियाँ मनाना ही नहीं - जिन्दगी
परेशानियाँ और ढोकरें खाना भी जिन्दगी है ,
किसी के विरह में ग़मगीन रहना ही नहीं कुछ
किसी अपने को भूल जाना भी जिन्दगी है .
दोस्ती साथ नहीं चलती - उम्र भर लेकिन
दुश्मनी रखना -निभाना भी जिन्दगी है.
बहार में आप रोने की बात करते हैं -
दर्द में हर पल - मुस्कुराना भी जिन्दगी है .
तुझ को खोया तो लगा - बहूत ठीक हुआ शायद
मरे रिश्तों से अपनी गर्दन छुड़ाना भी जिन्दगी है.
भय के प्रेतों से जान अपनी बचा के रखना -
मौत के सामने -हिम्मत से डट जाना भी जिन्दगी है .
वो भला आदमी - जो सीधा साधा सा है
ऐसे लोगो को फिर सताना क्या रुलाना क्या
सभी कहते हैं तो फिर ठीक ही कहते होंगे - ऐ दोस्त
तुमपे ग़ज़ल लिखना -पढना सुनाना भी जिन्दगी है .
परेशानियाँ और ढोकरें खाना भी जिन्दगी है ,
किसी के विरह में ग़मगीन रहना ही नहीं कुछ
किसी अपने को भूल जाना भी जिन्दगी है .
दोस्ती साथ नहीं चलती - उम्र भर लेकिन
दुश्मनी रखना -निभाना भी जिन्दगी है.
बहार में आप रोने की बात करते हैं -
दर्द में हर पल - मुस्कुराना भी जिन्दगी है .
तुझ को खोया तो लगा - बहूत ठीक हुआ शायद
मरे रिश्तों से अपनी गर्दन छुड़ाना भी जिन्दगी है.
भय के प्रेतों से जान अपनी बचा के रखना -
मौत के सामने -हिम्मत से डट जाना भी जिन्दगी है .
वो भला आदमी - जो सीधा साधा सा है
ऐसे लोगो को फिर सताना क्या रुलाना क्या
सभी कहते हैं तो फिर ठीक ही कहते होंगे - ऐ दोस्त
तुमपे ग़ज़ल लिखना -पढना सुनाना भी जिन्दगी है .
No comments:
Post a Comment