खुद पर रोने की वजह कुछ भी -नहीं
दूसरों पर हंसने के सौ बहाने .
कोई चाहे माने ना माने -पर
हम सचमुच में हैं दीवाने .
जरा सा बोध हो जाए - वैसे ही
जैसे कोढ़ में खाज हो जाए .
रोने बिसुरने का मौका मिले -
भले जिन्दगी बर्बाद हो जाए .
आखिर हम -बात बेबात
रोते क्यों हैं - जानते हुए की
दुख के कारण होंगे - सेंकडों
खुश होने के बहाने हजारों .
याद रख - ख़ुशी और गम
एक ही घर से आते हैं - जो
'उस' एक ही के द्वारा -
भिजवाये जाते हैं .
विचारो तो सही हम - खुश
होकर - या दुखी होकर ज्यादा
पछताते हैं ? खुद सोचिये -
या फिर हम बताते हैं .
दूसरों पर हंसने के सौ बहाने .
कोई चाहे माने ना माने -पर
हम सचमुच में हैं दीवाने .
जरा सा बोध हो जाए - वैसे ही
जैसे कोढ़ में खाज हो जाए .
रोने बिसुरने का मौका मिले -
भले जिन्दगी बर्बाद हो जाए .
आखिर हम -बात बेबात
रोते क्यों हैं - जानते हुए की
दुख के कारण होंगे - सेंकडों
खुश होने के बहाने हजारों .
याद रख - ख़ुशी और गम
एक ही घर से आते हैं - जो
'उस' एक ही के द्वारा -
भिजवाये जाते हैं .
विचारो तो सही हम - खुश
होकर - या दुखी होकर ज्यादा
पछताते हैं ? खुद सोचिये -
या फिर हम बताते हैं .
No comments:
Post a Comment