गर मशाल हाथ में नहीं - तो बस
एक टांग पर मुर्गा बन खड़े रहो -
या चुपचाप अपने घर में -
निष्प्रयोजन पड़े रहो .
बचाने कोई नहीं आने वाला तुम्हें
वक्त फूल मालाएं भी चढ़ा देगा -
इस इंतजार में तस्वीर से
यूँही मत जड़े रहो .
जुए का दाव नहीं है - जीवन
ये उसी का होता है - जो लड़कर
इसे सर करता है - वर्ना काल तो
अवश्यम्भावी है - हर आदमी
मौत -बेमौत यहाँ मरता है .
एक टांग पर मुर्गा बन खड़े रहो -
या चुपचाप अपने घर में -
निष्प्रयोजन पड़े रहो .
बचाने कोई नहीं आने वाला तुम्हें
वक्त फूल मालाएं भी चढ़ा देगा -
इस इंतजार में तस्वीर से
यूँही मत जड़े रहो .
जुए का दाव नहीं है - जीवन
ये उसी का होता है - जो लड़कर
इसे सर करता है - वर्ना काल तो
अवश्यम्भावी है - हर आदमी
मौत -बेमौत यहाँ मरता है .
No comments:
Post a Comment