जिन्दगी भी अजीब है -डूबती
जाकर वहां है - जहाँ से
साहिल बहूत करीब है .
लहरे हवाओं का - कभी
बुरा नहीं मानती - तुफानो
से लडती तो हैं - पर कभी रार नहीं ठानती.
एक हम हैं की चार कदम - चले
और बैठ जातें हैं - मंजिलें वहां से ही
शुरू होती है - जहाँ पहले पहल
परिस्थितियों से हम मात खाते हैं .
उपवास पर नहीं है सूर्य - अनशन
नहीं करता चाँद - कंदीलें लोग
सरे शाम से ना जाने क्यों जलाते हैं .
चाँद के -हुस्न में अब वो
कशिश नहीं होती - ये बूढ़े लोग
ना जाने क्यों - चांदनी से यूँही जले जाते हैं .
जाकर वहां है - जहाँ से
साहिल बहूत करीब है .
लहरे हवाओं का - कभी
बुरा नहीं मानती - तुफानो
से लडती तो हैं - पर कभी रार नहीं ठानती.
एक हम हैं की चार कदम - चले
और बैठ जातें हैं - मंजिलें वहां से ही
शुरू होती है - जहाँ पहले पहल
परिस्थितियों से हम मात खाते हैं .
उपवास पर नहीं है सूर्य - अनशन
नहीं करता चाँद - कंदीलें लोग
सरे शाम से ना जाने क्यों जलाते हैं .
चाँद के -हुस्न में अब वो
कशिश नहीं होती - ये बूढ़े लोग
ना जाने क्यों - चांदनी से यूँही जले जाते हैं .
No comments:
Post a Comment