ये वो कुछ और नहीं -
बस मुझे - मेरे
नाम से पुकारो तुम .
यहाँ - वहां कहीं नहीं -
बस - केवल
मेरी तरफ निहारो तुम .
जगह कम है - दिल में उनके
बस मेरी तरफ - आराम से
पाँव अपने पसारो तुम.
वहां मौसम - ना रौनक है
यहाँ -मेरे नजदीक आओ
झूम कर बहारो तुम .
बस मुझे - मेरे
नाम से पुकारो तुम .
यहाँ - वहां कहीं नहीं -
बस - केवल
मेरी तरफ निहारो तुम .
जगह कम है - दिल में उनके
बस मेरी तरफ - आराम से
पाँव अपने पसारो तुम.
वहां मौसम - ना रौनक है
यहाँ -मेरे नजदीक आओ
झूम कर बहारो तुम .
No comments:
Post a Comment