Popular Posts

Thursday, October 13, 2011

चलो चले - रामलीला मैदान

चलो चले - रामलीला मैदान.
स्टेज पर चढ़ कर - जरा
ढूंढे तो सही - लौटे  हुए लोगों के
क़दमों के निशान.

दिवाली आने को - दशेहरा गए
दिन बीते - जो हुआ उसे भूल जाएँ
अगले साल - फिर से होगी रामलीला -
जिसे देखने फिर से आयें .

क्या पता कोई - सरफिरा 
अन्ना या बाबा - फिर ऐंठ जाए
मम्मी और भैया से परमिशन ले
और रामलीला मैदान में
अनशन पर बैठ जाए .


1 comment:

  1. क्या पता कोई - सरफिरा
    अन्ना या बाबा - फिर ऐंठ जाए

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति ||
    बहुत बहुत बधाई ||

    ReplyDelete