Popular Posts

Saturday, March 29, 2014

कठिन इम्तिहान है जीवन

कठिन इम्तिहान है जीवन
बड़ी मुश्किल पढ़ाई है .
स्लेबस रट लिए फिर भी
ना मेहनत काम आई है .

ना पेपर लीक होते हैं
ना यारो सेल होते हैं .
कभी ना पास होते हैं
ना यारो फेल होते हैं .

बदल सब्जेक्ट भी देखा
और पाले भी बदल डाले
नक़ल भी हो नहीं सकती
घाघ एग्जामिनर साले .

सफलता ना मिली यारो
सदा कम्पार्टमेंट पाया .
ना मैडल हाथ ही आया .
हुआ ना चाहा मन भाया .

तजुर्बे चल नहीं पाते
सभी बे मेल होते हैं -
ज़माना ऐसा आया है
ना पर्चे सेल होते हैं .

भले नाकाम हो जाएँ -
वो मंजर देख लेते हैं .
चलो एक बार फिर से
कोशिशें कर देख लेते हैं .








No comments:

Post a Comment