Popular Posts

Sunday, March 10, 2013

क्षणिकाएं

खलिहान में बढे  क्या चार दाने और 
हाकिम ने खरीदे - हज़ार बारदाने और .


कोई मरता नहीं - किसी के साथ 
जीने वाले के साथ जिया जाता है .

जाना है तो चले जाओ - हमें क्या 
कोई करेगा इंतज़ार पर तुम्हें क्या .

यूँ तो बदली बरसती रही रात भर 
अपने हिस्से का इक कतरा निकला 
सूर्य की आवारगी तो जग जाहिर 
चाँद निकला भी तो बेपर्दा निकला

दिन हुआ - शाम हुई 
रात ढल गयी - कुछ 
इस तरह से जिन्दगी 
इक दिन और -
आगे निकल गयी . 

चलते चलते जिन्दगी तमाम हुई 
दिल कहता है सफ़र बाकी है मगर .

यात्रा थी जिन्दगी 
जो पूरी हुई 
दिनकी शाम तो हुई 
पर अधूरी हुई .

जीत ही जाती लहरें यार 
हौसला उनका कम नहीं था 
एक कमजोर सी कश्ती थी 
मगर तूफां में दम नहीं था .

बरसेंगी कब घटाएं - 
कब होगा भीगा सा सावन . 
इंतज़ार कब का बूढा हो चला 
आखिर कब आएगा - वो 
बिना तरस का एक बरस

कमाल का नाम है 
मौत तू - कैसी ग़ज़ल - 
कैसा कलाम है .
जो पढता है - वो 
सुनता नहीं -
जिसने सूना वो रहता नहीं 
बहूत सोचा यार - कह दूं 
वर्ना सच मान -  
मैं कहता नहीं .


हमारे बीच कुछ नहीं कामन 
बताओ यार निभेगी कैसे . 
खुद से अच्छा कोई नहीं लगता 
यार बन जाओ तुम मेरे जैसे .

जमीं से आसमान तक 
इस जहाँ से उस जहाँ तक 
न कोई हमसा मिलेगा - 
यार ढूँढोगे कहाँ तक .

मेरी आँखों में बस गया है कोई - 
या खुदा आँखों में कोई ख्वाब ना हो .
दिल कहता है लाजवाब हूँ मैं - लेकिन 
पूरे जहाँ में उनका भी कोई जवाब न हो .

वो रात गयी ये सुबह नयी 
होने दो अब कुछ बात नयी 
मायूसी को मत आने दो -
दिल जो चाहे हो जाने दो .

अंजाम जो भी हो - 
परवाह नहीं अब कोई 
जुबान जो कह ना सकी 
आँखों ने बात कह डाली .

निगाहें फेरने को दिल नहीं करता 
ये हटती ही नहीं उनके चेहरे से यार .

आज ज्यादा कुछ नहीं .
बस चंद शब्द कहने हैं .
मेरे भाव कहाँ जायेंगे 
आपके ही दिल में रहने हैं .
रात गहराने लगी अब यार -
कभी फुर्सत में गुनगुना लेना

लोग रुकते हैं चले जाते हैं 
ये मेरा दिल नहीं सराय है .

बढ़ गयी तो फिर कम नहीं होंगी 
बीच की दूरियां ख़तम नहीं होंगी .

बहारों के देश से आ गया है कोई 
दिल की चाहते जगा गया है कोई 
जिन्दगी फूल सी महकने लगी 
मेरे आँखों में समां गया है कोई .

ना कोई चाह ना जिद थी बिछुड़ जाने की 
ना जाने कैसे नज़र लग गयी जमाने की .

कोई जाकर उन्हें बताये - वो 
आये तो वो बहूत याद आये .

रस्मे-उल्फत जाने किस तरह निभाएंगे 
वो चले गए तो हमें बहूत याद आयेंगे .

चलते चलते जिन्दगी तमाम हुई 
दिल कहता है पर सफ़र बाकी है  .

जाना है तो चले जाओ - हमें क्या 
कोई करेगा इंतज़ार पर तुम्हें क्या .

दिन हुआ - शाम हुई 
रात ढल गयी - कुछ 
इस तरह से जिन्दगी 
आगे निकल गयी .

कोई घर से परेशां हैं - 
किसी को घर नहीं मिलता .
थका है कोई चल चलकर -
किसीको सफ़र नहीं मिलता .

वो वापिस लौट आये - जो गए थे चाँद पर यारो 
जमीं से सस्ता रहने को कहीं भी घर नहीं मिला .

किसी को चाह बसने की उसको घर नहीं मिला 
जिसे चलने की भूख थे - उसे सफ़र नहीं मिला . 
बहूत से लोग टकरा गए थे यार रस्ते में 
उम्र भर साथ देता वो हमसफ़र नहीं मिला .

कितनी हसींन नींद थी -कितने हसींन ख्वाब 
जाने किसी कमबख्त ने मुझको जगा दिया 
मुद्दत से बंद थी - मेरी ऑंखें फिर एक रोज़ 
चुंधिया गयी - किसने इसे सूरज दिखा दिया .

बहूत ढूंढा सपनों को ठिकाना नहीं मिला 
कहीं आसपास गुजरा ज़माना नहीं मिला .
मुर्दा मिले सब लोग - जब हम ढूँढने लगे 
जिन्दा सा कोई शख्स पुराना नहीं मिला .

सुबह होने की आस उनको है 
जिन्होंने रात को जिया ही नहीं .
हयात भी चाहिए सबसे पहले 
जहर जिसने कभी पीया ही नहीं .

भटकने से राह निकलेगी
उन्हें मिलेगी क्या जो 
घर से निकले ही नहीं .

बात जीने की ना हीं मरने की 
ना हरबार टूटकर बिखरने की .
हरेक टूट में जुडी इक नयी गाँठ - 
समेटूं तो डर है पोटली बिखरने की .

खुदा खुद हैरान की दुनिया को बनाए कैसे 
एक नारी बनायी  - और दुनिया बन गयी .

अटूट - बेजोड़ दीखता है वो भगवान् है 
जो टूट कर बार बार जुड़े - वो इंसान है .

तेरे आने से कुल शहर में बहार आई है 
हम गुलशन देखने ख्वामखां चले आये .

आदाब हर बार किया है मैंने 
नज़र उठने से पहले -
और नजर गिरने के बाद .

रात चाहे उदास है लेकिन 
किसी का इंतज़ार क्या करिए 
वो कोई भी सही फर्क कैसा यार 
पहलू में है बहार क्या करिए .

समा गयी महक बनके मेरे साँसों में 
मेरे वजूद से लिपटी हुई जो रहती है .
मुझसे यूँ दूर बहूत है लेकिन - जाने 
क्यों खुद को मेरी ग़ज़ल कहती है .

एक खुरदरा नंगा सा सच 
एक हसींन दिलकश सा झूठ 
ये झूठ - ना जाने क्यों यार 
मुझको सच से हसीं लगता है .

कहाँ उसका जहाँ कहाँ मेरा जहाँ 
कौन जाने वो कब चली आई यहाँ.
धीमी धीमी सी - महक आती है 
नहीं मालूम वो रहती है जाने कहाँ .

रात गहरानी थी - 
गहरा ही गयी . 
सपनों में आने की 
गुज़ारिश की किसी ने 
नींद को तो आना ही था 
आखिर आ ही गयी

मेरी खामोशियों को मेरी आँखों में एक बार पढो तो सही .
पत्थर हूँ बोलूँगा जरुर - पहले मुझे बुतसा गढ़ों तो सही .

रहम अब कौन करेगा हम पर 
जब हम खुद को खुदा कहते हैं .

अभी ना जाओ की रात अभी बाकी है 
मेरे उलझे हुए हालात अभी बाकी हैं 
उजालों में ना कह पाए कभी तुमसे 
बयां होने को जज्बात अभी बाकी हैं .

कुछ ख्याल बड़े जिद्दी अजीब होते हैं 
तब भी नहीं जाते जब वो करीब होते हैं .

कदम से कदम मिला - साथ साथ चले 
मिले कभी नहीं - रेल की पटरी की तरह .

निरापद थे तो क्या - कौशिश तो की चलने की 
रहगुज़र - मंजिल की तलाश कभी रही ही नहीं .









2 comments:

  1. ,न कहते हुए बहुत कुछ कह गए .आप भी मेरे ब्लोग्स का अनुशरण करें ,ख़ुशी होगी
    latest postअहम् का गुलाम (भाग तीन )
    latest postमहाशिव रात्रि

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर क्षनिकाएं महोदय,
    साभार......

    ReplyDelete